Ghaziabad News : मोबाइल पाकर 150 लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान

Oct 15, 2025 - 19:58
Ghaziabad News : मोबाइल पाकर 150 लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान
मोबाइल पाकर 150 लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान

Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर जोन की पुलिस ने चोरी, लूट और गुम हुए 150 मोबाइल बरामद किया है। बुधवार को पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में डीसीपी नगर ने पीड़ितों को मोबाइल उनको सुपुर्द किया तो उनके चेहरे खिल उठे। डीसीपी के मुताबिक बरामद हुए मोबाइलों की कीमत करीब 35 लाख रुपये है। 

डीसीपी नगर धवल जयसवाल ने बताया कि थानों पर रोजाना मोबाइल गुम होने, छीनने और लूटे जाने की शिकायत आती हैं। नगर जोन पुलिस द्वारा सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) द्वारा गुम हुए मोबाइलों की तलाश की गई और 150 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद कर लिए गए। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 35 लाख रुपये है।

यह मोबाइल दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से बरामद किए गए। बरामद मोबाइल के मालिकों को पुलिस लाइन बुलाकर उन्हें मोबाइल सुपुर्द किए गए। वहीं, पीड़ितों का कहना है कि वह अपने गुम और लूटे गए मोबाइल को मिलने की आस छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस ने नई तकनीकी के जरिए मोबाइल खोजकर वापस कर दिए, यह उनके लिए खुशी की बात है। डीसीपी नगर ने बताया कि लूट और चोरी के मोबाइल खरीदने वालों से पूछताछ के आधार पर मोबाइल लुटेरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर जोन में सर्वाधिक मोबाइल बरामद करने के मामले में नगर कोतवाली और विजयनगर थाना पुलिस सबसे आगे रही। दोनों थानों की पुलिस ने 40-40 मोबाइल फोन बरामद किए।