Greater Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस ने विभिन्न जगहों से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाली 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।
Police Station Surajpur News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को थाना सूरजपुर में तैनात महिला उप निरीक्षक सोनम ने एक सूचना के आधार पर श्रीमती सीमा पत्नी नवरंग और श्रीमती गीता पत्नी पप्पू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी जुनपत गांव के बिजली घर के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इनके पास से पुलिस को 2 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा मिला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये महिलाएं काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेच रही थी। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में उप निरीक्षक मुकुल यादव ने बीती रात को इंदिरा देवी ,गीता, उर्मिला उर्फ लालमुखी और मीना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 4 किलो 470 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी इटा- वन सेक्टर के गेट नंबर -2 के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये महिलाएं काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेच रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली है कि इन महिलाओं को गांजा माफिया गांजा बेचने के लिए प्रेरित करते हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का फायदा मिलता है कि महिलाओं को पुलिस जल्दी से गिरफ्तार नहीं करती। उन्होंने बताया कि इनके गैंग के अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।