Greater Noida News : थाना सूरजपुर में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 26 सितंबर से घर से लापता है। महिला ने एक युवक पर अपनी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
Police Station Surajpur Greater Noida News : थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह देवला गांव की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार उनकी 15 वर्षीय बेटी 26 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उनकी बेटी स्कूल में पढ़ने गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने विष्णु उर्फ छोटू पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।