Greater Noida News : अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, एक की मौत

Jun 30, 2025 - 18:06
Greater Noida News : अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, एक की मौत
Google Image

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में सोमवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Police Station Thana Knowledge Park Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे पर आज तड़के एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे दानिश पुत्र जाहिद तथा प्यार मोहम्मद पुत्र कलवा उम्र 20 वर्ष को अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर प्यार मोहब्बत की मौत हो गई। जबकि दानिश की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।