Noida News : यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को मार गिराया हाईवे पर ट्रक ड्राइवर की हत्या कर लूटपाट करता था बदमाश, साइको किलर के नाम से कुख्यात था संदीप पहलवान

Noida News : उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने जनपद बागपत में रविवार देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान हाइवे पर ट्रक ड्राइवर की हत्या कर सामान लूटने वाले गैंग के एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। इसकी गिरफ्तारी पर उतर प्रदेश सरकार से एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। बदमाश जनपद रोहतक हरियाणा का रहने वाला था। इसके खिलाफ ट्रक लूटने और डकैती तथा हत्या सहित विभिन्न धाराओं में 16 मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। यह पूर्व में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बदमाश ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित विभिन्न प्रांतो में वारदातें की थी।
UP STF Noida Unit : अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि 29 जून की देर रात को यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) को सूचना मिली कि हाईवे पर ट्रक ड्राइवर की हत्या कर सम्मान से भरा ट्रक लूटने वाले गैंग बागपत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा और उनकी पुलिस टीम ने बागपत पुलिस के साथ बदमाशों की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि थाना बागपत कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को कुछ बदमाश संदिग्ध अवस्था में बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली एक बदमाश को लगी। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथी मौके से भाग गए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मृतक बदमाश की पहचान संदीप पुत्र सतवीर निवासी भैणी महाराजगंज थाना महम रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में निकिल प्लेट से भरा हुआ एक ट्रक लूट गया था, जिसमें करीब चार करोड रुपए कीमत का सामान रखा था। यह बदमाश उसे घटना में शामिल था। इस मामले में उक्त बदमाश के ऊपर उत्तर प्रदेश से एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा सहित विभिन्न प्रांतो में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर सामान लूटी थी। इसके खिलाफ 16 मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल ,अवैध हथियार आदि बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि मारा गया बदमाश साइको किलर ( Psycho Killer) के रूप में कुख्यात था। यह ट्रक ड्राइवरों की बेदर्दी से हत्या करता था। उनके शवों को जमीन में गाड़ देता था, या नदी, नहर में बहा देता था। यह पूर्व में पहलवान रहा है। उन्होंने बताया कि कि इसकी तीन वर्षीय बेटी की उसी के घर में बनी पानी की हौदी में डूब कर मौत हो गई थी। उसके बाद इसकी ट्रांसपोर्ट की नौकरी छूट गई, इसने कुछ व्यापार किया उसमें भी घाटा हुआ। उसके बाद उसने अपराध की दुनिया में पैर रखा। यह काफी क्रुएलिटी से अपराध कारित करता था। इसे जब हिसार पुलिस में गिरफ्तार किया था तो उसने यह खुलासा किया था। संदीप पहलवान उर्फ लोहार ट्रक ड्राइवर में आतंक का पर्याय बन गया था। ट्रांसपोर्टर इसके नाम से थर-थर कांपते थे। उन्होंने बताया कि इसका एक संगठित गिरोह है। यह हाईवे पर चलने वाले ट्रैकों को अपना निशाना बनाता था। बताया जाता है की हिसार पुलिस ने जब इसको गिरफ्तार कर पूछताछ की थी तो इसने कहा था कि अपनी बेटी के मौत के बाद उसने ठान लिया था कि वह अच्छा काम नहीं करेगा ,तथा वह अपराध की दुनिया में आ गया था। यह साइको किलर के रूप में कुख्यात था।