Noida News : नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 63 पुलिस ने नकली पनीर बनाने वाले का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 14 कुंतल बना हुआ नकली पनीर तथा पनीर बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामग्री, मशीनरी आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी जनपद अलीगढ़ में नकली पनीर बनाते हैं, तथा उसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते हैं।
Police Station Sector 63 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस रविवार को एफएनजी रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक महिंद्रा पिकअप में कुछ लोग पनीर लेकर जाते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस में वाहन को चेक किया तो पुलिस को ऐसा एहसास हुआ कि इसमें नकली पनीर रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि महिंद्रा पिकअप पर सवार गुलफाम को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके वाहन में भरी हुई पनीर नकली है ,तथा ये लोग जनपद अलीगढ़ में नकली पनीर बनाते हैं। उन्होंने बताया कि गुलफाम की सूचना पर पुलिस ने जनपद अलीगढ़ में छापेमारी की तथा वहां से पुलिस ने गुड्डू पुत्र गुलफाम, नावेद पुत्र बबलू, इकलाख पुत्र बादशाह को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से पुलिस ने नकली पनीर बनाने में प्रयोग होने वाले केमिकल ,अन्य सामग्री तथा बने हुए करीब 14 कुंतल पनीर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से नकली पनीर बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सप्लाई कर रहे थे।