Noida News : साइबर अपराधियों ने महिला से ठगे 96 हजार रुपए

Jun 29, 2025 - 23:04
Noida News : साइबर अपराधियों ने महिला से ठगे 96 हजार रुपए
Noida News : साइबर अपराधियों ने महिला से ठगे 96 हजार रुपए

Noida News : साइबर अपराधियों ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताकर एक बुजुर्ग महिला से 98 हजार रुपये ठग लिए। महिला ने अपनी पीड़ा पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया पर साझा की। पोस्ट के मुताबिक सेक्टर-46 के गार्डन ग्लोरी सोसाइटी में रहने वाले डॉ. विजयानंद शर्मा की पत्नी ने एक नामी वेबसाइट से ड्रेस ऑर्डर की थी। शनिवार को उन्हें जब ऑर्डर मिला तो सामान मनमुताबिक नहीं था। ऐसे में उन्होंने कस्टमर केयर पर संपर्क किया। कुछ ही समय बाद अमित मिश्रा नाम के व्यक्ति ने महिला के पास कॉल की और समस्या को दूर करने का झांसा दिया। अमित ने बुजुर्ग से मोबाइल पर कई नंबर दबवाए।

Cyber Crime Police Station Noida News : इस दौरान खाते से 98 हजार रुपये निकल गए। मामले की शिकायत साइबर सेल ( Cyber Cell Noida) से की गई है। पुलिस का कहना है कि अब तक उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल हैक कर खाते से रकम ट्रांसफर की गई।