Noida News : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत सहायक कमांडेंट के घर से उनके घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका ने सोने की चेन चोरी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत सहायक कमांडेंट श्रीमती अनिता जोशी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 28 में रहती हैं। उनके अनुसार उन्होंने अपने घर पर काम करने के लिए श्रीमती पुष्पा पत्नी रघुवीर को 18 मार्च को रखा था। पीड़िता के अनुसार 25 मार्च तक वह काम पर आई। इसके बाद उसने काम पर आना बंद कर दिया। बाद में जब उन्होंने 31 मार्च को अपने घर की आलमारी को चेक किया तो उन्हें पता चला कि उनके घर से सोने की चेन गायब है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने अपने घरेलू सहायिका पर सोने की चेन चोरी करने का शक जाहिर किया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।