Noida News : थाना फेस -3 मे तीन लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उन्हें प्लाट बेचने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी की है। थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि श्रीमती गीता देवी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 जुलाई वर्ष 2023 को उन्होंने अमित राजपूत, फुरकान ,वसीम, रोहित वर्मा, प्रमोद, विनोद, सुरेश आदि से गढी चौखंडी गांव में दो प्लाट खरीदा जिसकी कीमत करीब 99 लाख रुपए बताई गई। महिला के अनुसार उन्होंने सारी रकम आरोपियों को दे दी बाद में उन्हें पता चला कि जो जमीन उन्हें बेची गई है वह जमीन उनकी नहीं है। इन लोगों ने असली जमीन मालिक के बजाय किसी फर्जी आदमी को खड़ा करके उनके नाम जमीन का बैनामा करवाया। पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने एक संगठित गिरोह बना रखा है। इनके गैंग का सरगना श्रीनिवास शर्मा है।
Noida News :
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सुरेंद्र कुमार ने अमित राजपूत, फुरकान, वसीम, रोहित वर्मा, प्रमोद, विनोद को नामित करते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने गढी चौखंडी गांव में उन्हें एक प्लांट बेचा। इन्होने कहा कि यह जमीन नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिकृत नहीं की गई है। आरोपियों ने उनसे दो करोड़ 18 लाख 50 हजार रुपए ले लिया तथा धोखाधड़ी कर उसकी रकम हड़प ली। बाद में पता चला कि यह जमीन नोएडा प्राधिकरण की है। इन लोगों ने फर्जी व्यक्ति खड़ा करके जमीन का बैनामा करवा दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में युद्ध वीर नामक व्यक्ति ने अमित राजपूत, फुरकान, वसीम, गुलफाम, रोहित वर्मा, प्रमोद तथा विनोद को नामित करते हुए धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने नोएडा प्राधिकरण की जमीन को अपनी जमीन बताकर उनसे लाखों रुपए ले लिया तथा धोखाधड़ी कर उनकी रकम को हड़प लिया।