Noida News : थाना फेस -2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव मे स्थित बियर की दुकान पर तैनात सेल्स में निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे लेकर मदिरा की बिक्री कर रहा था। आबकारी निरीक्षक ने एक सूचना के आधार पर वहां पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया है।
Noida News :
जनपद गौतम बुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात को आबकारी विभाग को सूचना मिली कि याकूबपुर गांव स्थित बियर की दुकान पर काम करने वाला सेल्समैन निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे लेकर मदिरा बेच रहा है। उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर ने अपनी टीम के साथ वहां पर छापेमारी की। टेस्ट परचेस के दौरान सूचना सही पाई गई। उन्होंने बताया कि दुकान पर कार्यरत सेल्समैन रोहित कुमार पुत्र रतन सिंह को पकड़ कर थाना फेस दो पुलिस के हवाले किया गया है। उसके खिलाफ धारा 408 और 64 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।