Noida News : थाना फेस-दो क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास सफाई कर रहे दो लोगों को एक ऑटो चालक ने टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि प्रदीप शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा भाई अमर शर्मा व ममेरे भाई हर्ष कौशिक सब्जी मंडी सेक्टर 88 के पास तीन अगस्त को सड़क पर सफाई का कार्य कर रहे थे। तभी एक ऑटो चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए 3 अगस्त की शाम को उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।