Noida News : सिक्योरिटी गार्ड सहित विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में एक सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। वहीं विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई।
Police Station Sector 39 Noida News : थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकेश पांडे उम्र 51 वर्ष मूल निवासी जनपद मैनपुरी हाल निवासी बरौला गांव सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते थे। उनके अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात को वह साइकिल पर सवार होकर सेक्टर 45 के सोम बाजार के पास से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर आज सुबह को डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी।
Police Station Phase 1 Noida News : थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि बीती रात को सरबजीत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली के मंगोलपुरी के रहने वाले हैं। उनके अनुसार उनका बेटा कृपाशंकर (32 वर्ष) अपने मित्र विशाल की मोटरसाइकिल लेकर नोएडा में खाना खाने के लिए आया था। पीड़ित के अनुसार सेक्टर 10 के पास उनकी बेटे की बाइक मे एक कार चालक ने टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को सत्येंद्र नागर पुत्र धनपाल सिंह निवासी ग्राम जुनेदपुर में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा बेटा गौरव उम्र 25 वर्ष जो कि यथार्थ अस्पताल में काम करता था, वह अस्पताल से ड्यूटी करके अपनी बाइक से घर जा रहा था, तभी एक ट्रैक्टर के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कनारसी गांव के पास उसकी बाइक पर टक्कर मार दिया। इस घटना मे उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

