Noida News : मानसिक तनाव के चलते कुक ने की आत्महत्या, विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार ने की आत्महत्या का प्रयास

Nov 21, 2025 - 12:06
Noida News : मानसिक तनाव के चलते कुक ने की आत्महत्या, विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार ने की आत्महत्या का प्रयास
Symbolic Image

Noida News : खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले एक कुक ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को पंखे से फंदा लगा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Police Station Sector 39 Noida News : थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वीरेंद्र कुमार पुत्र गौरव राम निवासी उत्तराखंड ईश्वर गेट खोड़ा कॉलोनी उम्र 35 वर्ष ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उसको पंकज नामक व्यक्ति ने उपचार के लिए नोएडा की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया ,जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह उत्तराखंड का रहने वाला था ,तथा नोएडा में किसी के यहा कुक का काम करता था। उन्होंने बताया कि इस मामले में जनपद गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के तिगरी गांव में रहने वाले राजकुमार पुत्र हरीश उम्र 45 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते बृहस्पतिवार की रात को अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है।

Police Station Sector 24 Noida News : उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोरना गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अंजलि पुत्री सोनी ने बीती रात को अज्ञात कारण से अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

Police Station Sector 113 Noida News : उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाली सोनम शर्मा पत्नी सुमित शर्मा उम्र 25 वर्ष ने बीती रात को अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया। गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Phase 3 Noida News : थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि मामूरा गांव में रहने वाली श्रीमती करीना पत्नी जुल्फिकार उम्र 19 वर्ष बृहस्पतिवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।