Greater Noida News : नशेड़ी पत्नी फोन पर दे रही है धमकी

Greater Noida News : थाना एक्सप्रेसवे में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी फोन पर उसे धमकी दे रही है।
Police Station Expressway Greater Noida : थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात को हिमांशु शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 168 स्थित एक सोसाइटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी शादी श्रीमती निधि शर्मा पुत्री नागेंद्र शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी कानपुर के साथ 10 अप्रैल वर्ष 2024 को हुई थी। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन बाद उसकी पत्नी ने शराब और अन्य नशा का सेवन शुरू कर दिया तथा मादक पदार्थ पीने के बाद उसके साथ गाली गलौज करने लगी। इस बात से परेशान होकर वह उसे उसके मायके छोड़ आया। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी उसके मोबाइल फोन पर फोन करती है, तथा गंदी-गंदी गालियां देती है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।