Greater Noida News : राज्य सूचना आयुक्त की अध्यक्षता में हुई आरटीआई प्रकरणों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Nov 23, 2025 - 17:17
Greater Noida News : राज्य सूचना आयुक्त की अध्यक्षता में हुई आरटीआई प्रकरणों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में आज जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न विभागों में सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त राकेश कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने आरटीआई के प्रकरणों में जन सूचना अधिकारियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


समीक्षा बैठक राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि आरटीआई प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सभी विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। जन सूचना अधिकारी मांगी गई सूचना उपलब्ध कराने में अनावश्यक विलंब न करें तथा निर्धारित अवधि के भीतर संतोषजनक सूचना प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धन और पीड़ित वर्ग से संबंधित प्रकरणों पर वरीयता के आधार पर कार्यवाही की जाए। जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकारियों को आरटीआई अधिनियम की प्रावधानों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। प्रत्येक आवेदन से संबंधित विवरण आवेदन प्राप्ति की तिथि, विषय, प्रगति स्थिति आदि एक सुव्यवस्थित पंजिका में संधारित किया जाए।


  राज्य सूचना आयुक्त ने निर्देश दिए कि यदि कोई आवेदन किसी अन्य विभाग से संबंधित हो, तो उसका अन्य विभाग को 5 दिवस के भीतर स्पष्ट रूप से भेज दिया जाए तथा आवेदक को भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। आरटीआई आवेदनों को विभागों में अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।


 बैठक में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, राज्य कर, बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा, आबकारी, सिंचाई, नमामि गंगे, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आपूर्ति, विद्युत, श्रम, नगर विकास, ग्राम्य विकास, मत्स्य, समाज कल्याण, परिवहन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।

इस दौरान राकेश कुमार ने कहा कि आरटीआई आवेदनों में लापरवाही बरतने या समय सीमा से अधिक लंबित रखने पर संबंधित जन सूचना अधिकारियों के विरुद्ध वैधानिक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय-समय पर आरटीआई पोर्टल की समीक्षा कर प्राप्त आवेदनों पर पारदर्शी एवं विधिसम्मत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी ने राज्य सूचना आयुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उनका अधिकारियों के माध्यम से पालन  कराया जाएगा।


बैठक में डीसीपी रवि शंकर निम, डिप्टी कलेक्टर चारूल यादव, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य कोषाधिकारी शिखा गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र कुमार, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।