Greater Noida News : गलगोटिया विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, दो की मौत, एक की हालत नाजुक
Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गलगोटिया विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Dankaur Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि शनिवार को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत जिकरुल्लाह बिलाल पुत्र नसीम निवासी जनपद मधुबनी बिहार, आर्यन यादव पुत्र अमरेंद्र यादव निवासी जनपद समस्तीपुर बिहार तथा मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद नौशाद आलम निवासी जनपद समस्तीपुर बिहार जो कस्बा दनकौर मे स्थित आर्यन पीजी में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। तीनों बाइक पर सवार होकर कॉलेज की तरफ जा रहे थे। नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय के सामने उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल छात्रों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान जिकरुल्लाह बिलाल उम्र 20 वर्ष एवं आर्यन यादव उम्र 21 वर्ष की मौत हो गई। जबकि दानिश का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतको के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। तीनों गलगोटिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे थे।

