Greater Noida News : मानसिक तनाव में 3 ने की आत्महत्या, एक की संदिग्ध मौत

Oct 17, 2024 - 11:02
Greater Noida News : मानसिक तनाव में 3 ने की आत्महत्या, एक की संदिग्ध मौत
Symbolic Image


Greater Noida News :  गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News :


 थाना बिसराख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नमन पुत्र नरेश कुमार उम्र 24 वर्ष ग्रीन फील्ड सोसाइटी के सामने रहता था। उसने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संजू यादव पुत्र टुंडे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चक शाहबेरी ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया की अजब सिंह पुत्र रामपुर उम्र 40 वर्ष निवासी निम्बस सोसाइटी ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि राम बहादुर पुत्र अरुण बहादुर उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम हरौला की बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।