Greater Noida News : भारी मात्रा में पटाखे समेत दुकानदार गिरफ्तार
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किया है। यह व्यक्ति दीपावली के अवसर पर अवैध रूप से पटाखा बेचने के लिए लेकर जा रहा था।
Greater Noida News :
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने तुषार पुत्र देवेंद्र गर्ग निवासी लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से 31 बोरे मे भरे हुए विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह दीपावली के समय पर अवैध रूप से पटाखा बेचने के लिए इन पटाखों को अपने घर लेकर जा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपित की पप्पू पंसारी के नाम से दुकान है। वह दीपावली के अवसर पर फुटकर में पटाखे बेचने की तैयारी कर रहा था।
मोटरसाइकिल के साथ मोबाइल फोन चोरी
थाना नॉलेज पार्क में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कुंदन प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 12 अक्टूबर को वह अपने साथी उमेश सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। रेलवे लाइन के पास वह मोटरसाइकिल खड़ी करके शौच करने चला गया। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार उसने अपना भी मोटरसाइकिल के पास रख दिया था। चोरों ने उसे भी चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक 106 पाउच देशी शराब समेत गिरफ्तार
थाना सेक्टर-63 पुलिस के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 106 पाउच देशी शराब बरामद किया है। थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर लक्ष्मण पुत्र भगवान स्वरूप को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 106 पाउच देशी शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेच रहा था।