Greater Noida News : नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण का आरोप, मुकदमा दर्ज

Jun 16, 2025 - 13:23
Greater Noida News : नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण का आरोप, मुकदमा दर्ज
Google Image

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क में नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण कर रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Thana Knowledge Park Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात को नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता एस के सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम कमबख्तपुर के खसरा संख्या 262 और 263 जो कि नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि है। इस पर चार्बी इंफ्रा होम्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक मनोज जैन पुत्र पीके जैन द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार रोकने के बावजूद भी यह लोग देर सवेर काम कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।