Greater Noida News : महिला ने दर्ज करवाया बहू और उसके मायके वालों के खिलाफ मुकदमा

Oct 30, 2024 - 10:27
Greater Noida News : महिला ने दर्ज करवाया बहू और उसके मायके वालों के खिलाफ मुकदमा
Symbolic Image
Greater Noida News : थाना सूरजपुर में एक महिला ने अपनी बहू और उसके परिवार के लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Greater Noida news :
 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को आभा टंडन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे चिराग की पत्नी मेघा तलवार तथा उसके ससुराल पक्ष के लोग उनके साथ गाली-गलौज कर रहे हैं, तथा उन्हें मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। पीड़िता के अनुसार इन लोगों ने गुजरात के सूरत में उनके तथा उनके बेटे के खिलाफ शिकायत की थी। जांच में पुलिस ने उसे फर्जी पाया। पीड़िता ने अपनी बहू पर कई गंभीर आरोप लगाया है।