Noida News : थाना फेस -3 क्षेत्र में स्थित एक शराब के ठेके पर मदिरा खरीदने गए एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है। थाना फेस तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया की बीती रात को विवेक कुमार गौतम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छीजारसी कॉलोनी सेक्टर 63 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 9 अक्टूबर को वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर 66 स्थित मामूरा गांव के शराब के ठेके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी तथा शराब की दुकान से मदिरा खरीदने चले गए। पीड़ित के अनुसार जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित कि शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
मोटरसाइकिल चोरी
थाना फेस -2 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना फेज -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मनोज कुमार शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक फैक्ट्री में कुछ काम करने के लिए गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल फैक्ट्री के बाहर खड़ी कर दी। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल वहां से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।