Greater Noida News : आवारा सांड ने युवक को सिंग मारकर फुटपाथ पर पटका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Aug 29, 2025 - 20:20
Greater Noida News : आवारा सांड ने युवक को सिंग मारकर फुटपाथ पर पटका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
आवारा सांड ने युवक को सिंग मारकर फुटपाथ पर पटका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनेस सोसाइटी के सामने एक सांड ने शुक्रवार की शाम को एक युवक को सिंगमारकर उछालकर फुटपाथ पर पटक दिया। इस घटना मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर आज जमकर वायरल हो रही है। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इस घटना का विरोध जताते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग की है कि सड़क से आवारा पशुओं को हटाया जाए।

 

Police Station Bisrakh Greater Noida News : वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक पंचशील सोसाइटी के सामने मुख्य सड़क पर ऑटो से उतर रहा है, तभी अचानक एक आवारा सांड उसकी तरफ तेजी से भागता हुआ आता है। और उसे सिंग मारते हुए उछालकर फुटपाथ पर फेंक देता है। आसपास मौजूद लोग एकत्रित होकर सांड को भगाने लगते हैं। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 सोसाइटी में रहने वाले संजय ने बताया कि सड़कों और मुख्य चौराहा पर सांड और मवेशी बैठ रहे हैं। इनकी वजह से आए दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। कई बार सांड और मवेशी लोगों पर हमला कर देते हैं, जिससे लोग घायल हो जाते हैं। मालूम हो कि वर्ष 2024 में हिंसक गाय और सांड के हमले के चलते आधा दर्जन लोग जनपद गौतम बुद्ध नगर में मौत के गाल में समा चुके हैं। जबकि दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। बरसात के दिनों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर गाय और सांड सड़कों के बीचो-बीच जगह-जगह बैठे हुए दिखाई देते हैं। प्राधिकरण इनके खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे लोगों की जान आफत में आई हुई है, तथा सड़कों पर आए दिन जाम लग जाता है।