Greater Noida News : ओमीक्रॉन-वन एचआईजी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव में शशि शर्मा पैनल की टीम हुई विजयी

Sep 30, 2024 - 13:45
Greater Noida News  : ओमीक्रॉन-वन एचआईजी अपार्टमेंट ओनर्स  एसोसिएशन के चुनाव में शशि शर्मा पैनल की टीम हुई विजयी

Greater Noida News :  सेक्टर ओमीक्रॉन-वन के एचआईजी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। 10 सदस्यीय नई टीम ने निर्णायक जीत हासिल की। अध्यक्ष पद पर शशि शर्मा के साथ पूरी 10 सदस्यीय टीम विजयी रही।


इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर पुष्पा चौधरी, कोषाध्यक्ष पद पर मोहित रायजादा तथा सचिव अरविंद पांडेय चुने गए। इसके अलावा कार्यकारिणी में तेज सिंह बिधूड़ी, द्विजेंद्र नाथ पराशरी, राजेश देवी, रूचि गौर, अतुल ठाकुर और मनु लखोटिया सदस्य पद पर मनोनीत हुए।


बता दें कि चुनाव के लिए दो टीम से 20 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। चुनाव प्रक्रिया का संचालन ग्रेटर नोएडा फेडरेशन की ओर से किया गया। इस मौके पर देवेंद्र टाइगर, दीपक भाटी, रंजीत प्रधान और उनकी पूरी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। चुनाव के दौरान सोसाइटी में दिनभर पूरी रौनक बनी रही। सोसाइटी के लोगों की सक्रिय भागीदारी से 83 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।


इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि शर्मा और सचिव एडवोकेट अरविंद पांडे ने बताया कि सोसायटी हित में कई कामों का किया जाना बाकी जिसे एक साल के कार्यकाल के भीतर उसे सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाएंगे। शशि शर्मा ने बताया कि जो वादे शपथपत्र में किए गए हैं। वह पूरे होंगे, और छोटे-छोटे विकास के काम कराये जाएंगे।

 सचिव अरविंद पांडे ने बताया कि सोसायटी निवासियों और प्राधिकरण की मदद से ग्रेटर नोएडा की एचआईजी अपार्टमेंट को हर तरीके से सुविधा संपन्न बनाया जायेगा।