Greater Noida News : महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,जहर खाकर आत्महत्या करने का अंदेशा
Greater Noida News : थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस को शक है कि महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किया है।
Greater Noida News :
थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि श्रीमती पूनम पत्नी संदीप उम्र 34 वर्ष मूल निवासी जनपद फर्रुखाबाद मौजूदा समय में थाना ईकोटेक 'तीन क्षेत्र में रहती थी। उन्होंने बताया कि बीती रात को उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। महिला के मुंह से सफेद झाग निकल रहा था। उन्होंने बताया कि महिला के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने उसका बिसरा प्रिजर्व किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।