Greater Noida News : जापानी व कोरियाई सिटी के लिए किसानों से जमीन खरीदेगा यीडा

Aug 3, 2024 - 12:27
Greater Noida News : जापानी व कोरियाई सिटी के लिए किसानों से जमीन खरीदेगा यीडा
Google Image

Greater Noida News :  यमुना प्राधिकरण (यीडा) जापानी और कोरियाई सिटी के लिए 17 सौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगा। सेक्टर-5ए में जापानी के लिए 395 हेक्टेयर, जबकि सेक्टर-4ए में कोरियाई शहर के लिए 365 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है।

Greater Noida News :

परियोजनाओं को निर्बाध पूरा करने और जमीन विवाद से बचने के लिए किसानों से सीधे जमीन खरीदने की तैयारी चल रही है। यह शहर अन्य उत्पादों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान, चिप्स, सेमीकंडक्टर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), कैमरे के निर्माण के भी केंद्र रहेंगे। जापानी और कोरियाई नागरिकों के लिए उन्हीं के पारंपरिक व व्यावसायिक तौर तरीकों पर आधारित आवास, स्कूल व अस्पताल और अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस वर्ष प्राधिकरण जमीन की खरीद करेगा। यीडा के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जापानी व कोरियाई सिटी के लिए किसानों से सीधे जमीन खरीदी जाएगी।