Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने पांच वाहन चोरी कर लिया। थाना सेक्टर 63 में सुधाकर गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी कर ली है। पीड़ित डिलीवरी बॉय का काम करता है। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी सेक्टर 63 में खड़ी की थी। वहीं से चोरों ने उसे चोरी कर ली है।
Noida News :
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि विकास यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बाइक सेक्टर 59 स्थित अपने ऑफिस के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विमल सिंह निवासी ग्राम सर्फाबाद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सर्फाबाद गांव से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि देवेंद्र राय ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने यूफ्लेक्स कंपनी के पास से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि विकास यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 59 से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।थाना फेस- टू के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि महिपाल नाथ ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 85 से चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह एक कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।