Greater Noida News : थाना सूरजपुर में यामाहा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के एक अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके कंपनी का पूर्व कर्मचारी सोशल मीडिया के माध्यम से उनके कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन और यूनियन अध्यक्ष के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर उन्हें बदनाम कर रहा है। ई-मेल भेज कर कर्मचारियों को भड़का रहा है, तथा यामाहा कंपनी के प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा है।
Greater Noida News :
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यामाहा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष एचआर एस गणेशन ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्रेटर नोएडा स्थित यामाहा मोटर्स में काम करने वाले खुशीराम बैरागी को उनके गलत आचरण के चलते कंपनी से वर्ष 2023 में निकाल दिया गया था। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि खुशीराम बैरागी अपने मोबाइल फोन से सोशल मीडिया के माध्यम से अनैतिक और झूठे संदेश कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन और मौजूदा यूनियन अध्यक्ष के खिलाफ कंपनी में काम करने वाले लोगों को भेज रहे हैं। वह ईमेल और अन्य माध्यम से कर्मचारियों को धमकाने और भड़काने और यामाहा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से और फैक्ट्री की शांति को भंग करना चाह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।