Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित सेंचुरियन पार्क सोसाइटी से 19वीं मंजिल से गिरकर एक घरेलू सहायिका की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित सेंचुरियन पार्क -2 वैली सोसाइटी के टावर 16 की 19वीं मंजिल की छत से एक महिला श्रीमती सुहागी राजवंशी पत्नी गोविंद राजवंशी उम्र 27 वर्ष शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई।
उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।