Greater Noida News : युवती को कार में जबरन बैठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र में आज सुबह को एक युवती को जबरन कार में बैठाने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि युवक और युवती आपस में परिचित हैं।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक 19 वर्षीय युवती थाना बीटा- दो क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम करती है। आज सुबह को एक 20 वर्षीय युवक सोनू जो कि उसका परिचित है अपने दो दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आया। उसने युवती से कार में बैठने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो वायरल हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो युवती और युवक ने किसी प्रकार से शिकायत करने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों अपने-अपने घर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार पर प्रेस का स्टीकर लगा है। पुलिस ने कर को जप्त कर लिया है