Greater Noida News : करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्राहकों के साथ शोषण के विरोध किया प्रदर्शन

Jun 24, 2024 - 12:58
Jun 24, 2024 - 13:02
Greater Noida News : करप्शन फ्री इंडिया संगठन  ने  ग्राहकों के साथ शोषण के विरोध किया प्रदर्शन

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट स्थित एक इलेक्ट्रिक स्टोर द्वारा ग्राहकों के साथ लगातार किए जा रहे शोषण के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोर कमेटी सदस्य मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में स्टोर के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 

Greater Noida News : 

इस मौके पर संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट स्थित इलेक्ट्रिक स्टोर से एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि समान बेचा जाता है। बीटा वन निवासी नरेंद्र कपासिया ने यहां से एसी खरीदा था जो कुछ समय बाद ही काम करना बंद कर दिया। जिसकी शिकायत ग्राहक द्वारा लगभग डेढ़ महीने पूर्व ईमेल, कस्टमर केयर और स्टोर पर जाकर दर्ज कराई गई थी लेकिन ग्राहक का एसी आज तक ठीक नहीं हुआ।

वहीं दूसरे ग्राहक संजीव वर्मा द्वारा 10 दिन पूर्व एसी खरीदा जो लगने के 2 दिन बाद ही काम करना बंद कर दिया। इस संबंध में दुकानदार द्वारा कोई कार्रवाई न करने से विरोध स्वरूप यह प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, बलराज हुन, राकेश नागर, गौरव भाटी, राम नागर, सूबेदार बालेश्वर नागर, टीटू भाटी, पिंटू मास्टर, सतेंद्र कपासिया, योगेंद्र मावी, रकम सिंह राठी, गगन प्रकाश, मानवेंद्र तथा एडवोकेट देवेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।