Greater Noida News : 7 माह के बच्चे का शव नाले में मिला, हत्या की आशंका
Greater Noida News : थाना दादरी क्षेत्र के कटैहरा रोड के पास नाले में एक 7 माह के बच्चे का शव पुलिस को मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चर्चा है कि बच्चे की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है।
Greater Noida News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कठैहरा गांव के पास से बह रहे नाले में एक बच्चे का शव दिखाई दिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि बच्चा करीब 7 माह का है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। वहीं आसपास के लोगों में चर्चा है कि बच्चे की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है।