Noida News : सड़क हादसों में महिला समेत 6 लोगों की मौत

Jun 1, 2024 - 13:32
Noida News : सड़क हादसों में महिला समेत 6 लोगों की मौत
Google image

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में प्रशांत पुत्र महावीर उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मोंटी उम्र 21 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में संदीप कुमार उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई है।

Noida News : 

उन्होंने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अखिलेश उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में पंकज की मौत हो गई है। जनपद बुलंदशहर में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रभा नामक महिला को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना कासना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।