Noida News : नोएडा सीईओ ने एनजीटी के नियमों का किया पालन, टीटीपी व वेटलैंड का किया उद्घाटन

Noida News : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के नियमों का पालन करते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने शुक्रवार कोसेक्टर-54 स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर मंे नवनिर्मित टीटीपी (तृतीयक उपचार संयंत्र) 54 एमएलडी क्षमता वं उसके साथ निर्मित वेटलैंड का उद्घाटन किया गया। इस टीटीपी के निर्माण से शोधित जल की गुणवत्ता, गंदापन की प्रकृति को काफी कम किया जा सकेगा।
नवनिर्मित टीटीपी व वेटलैंड के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद नोएडा सीईओ डा. लोकेश एम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नवनिर्मित टीटीपी के के निर्माण से शोधित जल की गुणवत्ता, गंदापन की प्रकृति को काफी कम किया जा सकेगा। जिसके फलस्वरूप इसका टीएसएस की मात्रा को मानक के अनुरूप नियंत्रण किया जाना संभव हो सकेगा। यह टीटीपी तकनीकी पर अधारित है। इसके फलस्वरूप शोधित सीवेज जल की गुणवत्ता में मानक जैसे सीओडी, बीओडी एवं फेकल की मात्रा और अधिक नियंत्रित कर सकेंगे एवं इको सिस्टम के अनुरूप सभी प्रकार से तथा एनजीटी के दिशा निर्देशों के क्रम में उपचारित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके समीप ही नवनिर्मित वेटलैण्ड के द्वारा पानी की गुणवत्ता, क्षेत्र का अंडर ग्राउंड लेबल सुधार एवं पक्षियों, जीव जंतुओं के प्रवास के लिए इको सिस्टम और बेहतर हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस वेअलैंड का क्षेत्रफल 2.5 एकड़ एवं संचयन क्षमता 15000 एमएलडी है। इसमें प्रतिदिन लगभग 20 से 22 एमएलडी शोधित जल का उपयोग किया जा सकेगा। इस कार्य को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के दिशा-निर्देशांे केे क्रम मंे कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस समस्त तकनीकी क्षेत्र का उपयोग उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रांे के लिए भी तकनीकी अध्ययन के लिए उपयोगी साबित होगा।