Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत

Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना स्पोर्ट्स सिटी के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में जनपद हाथरस के रहने वाले बंटी, उनके जीजा और उनके भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर बंटी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि तीनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में राहुल पुत्र शीशराम उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में सेक्टर 126 के पास स्कूटी सवार विक्रम सिंह चौहान उम्र 48 वर्ष की की स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-126 पुलिस मामले की जांच कर रही है।