Greater Noida News : नाली के पानी के निकासी को लेकर ताबड़तोड़ चली गोलियां, दो की मौत, एक घायल, परिजनों ने नेशनल हाईवे जामकर किया हंगामा

Greater Noida News : नाली के पानी के निकासी को लेकर हुए विवाद में सोमवार को दो कारों में सवार होकर आए हथियार बंद बदमाशों ने तीन लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चला दी। इस घटना में सीआईएसएफ से रिटायर्ड एक दरोगा और एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना से आक्रोशित मृतकों के परिजनों ने हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना की खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने थाना जारचा में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मिंया खान ने बताया कि अनूप भाटी पुत्र बलबीर भाटी निवासी ग्राम सैथली ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रिंस भाटी पुत्र बृजपाल भाटी, बॉबी तोमर निवासी आनंदपुर, मनोज नागर आदि ने नाली से पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में आज उनके तथा उनके परिवार के लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चला दी। पीड़ित के अनुसार ये लोग दो कारों में सवार होकर आए तथा आते ही इन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पीड़ित के अनुसार उनके भतीजे दीपांशु उम्र 21 वर्ष की जो की एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है उसकी कनपटी में पिस्तौल सटाकर गोली मारी गई, जबकि दीपांशु को बचाने आए अजय पाल भाटी (55 वर्ष) के सीने और शरीर के कई जगहों पर ताबड़तोड़ गोली मारी गई। अजय पाल सीआईएसफ से रिटायर्ड हैं।
उन्होंने बताया कि सुभाष नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में अजय पाल और दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गए। डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
वही इस घटना से आक्रोशित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 91 पर पहुंचकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि उक्त घटना को जब देने वाले बदमाशों का पुलिस एनकाउंटर करें तथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। ग्रामीणों के अनुसार बॉबी एक अपहरण के मामले में हाल ही में अलीगढ़ जेल से छूटकर आया है, जबकि मनोज कुख्यात अपराधी है। प्रिंस दोनों का रिश्तेदार है। बताया जाता है कि अनूप भाटी और प्रिंस भाटी एक ही परिवार के हैं। दोनों पक्षों में नाली की पानी के निकासी को लेकर विवाद हुआ था।