Greater Noida News : किसान चौक पर अंडरपास के निर्माण के दौरान यातायात डायवर्जन लागू होगा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसान चौक पर ट्रैफिक जाम की व्यवस्था को खत्म करने के लिए अंडरपास का निर्माण शुरू करना है।
Greater Noida News :
अंडरपास के निर्माण से पूर्व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया, ताकि अंडरपास के निर्माण के दौरान डायवर्जन लागू किया जा सके। पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रथम चरण में गाजियाबाद से किसान चौक की ओर आने वाले मार्ग पर अंडर पास का निर्माण किया जाएगा। अंडरपास निर्माण शुरू होने से पहले ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन लागू किया जाएगा। अंडरपास निर्माण के बाद यहां लोगों को सुबह शाम ट्रैफिक के जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसान चौक काफी व्यवस्तम चौराहा है। यहां पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है।