Greater Noida News : जिम्स अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

Jul 6, 2024 - 10:37
Greater Noida News : जिम्स अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
Google image

Greater Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में उपचार के दौरान एक नाबालिक बच्चे की मौत हो गई। उसके परिजनों ने वहां के चिकित्सकों पर उपचार के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News :

 थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मकनपुर गांव गाजियाबाद के रहने वाले सोनू यादव के 13 वर्षीय बेटे के पेट में दर्द हो रहा था। उसे उपचार के लिए बुधवार जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने अपेंडिक्स का दर्द बताया। परिजनों के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे बच्चों के पेट का ऑपरेशन किया गया। काफी देर बीत जाने के बाद भी चिकित्सकों ने कोई जानकारी नहीं दी। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने चिकित्सकों से पूछा तो बताया गया कि ऑपरेशन के दौरान पेट की कोई गलत नस कट गई है। जिसकी वजह से ज्यादा रक्त स्राव हो रहा है। बच्चे को खून चढ़ाना पड़ेगा। रक्त की व्यवस्था करने के लिए परिजनों ने अपने रिश्तेदारों और परिवार के लोगो को बुलाया। परिजनों का कहना है कि खून चढ़ाने के बाद भी डाक्टरो को कटी हुई नश का पता नहीं चल पाया। शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब बच्चे को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। उनका आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 वही इस बाबत पूछने पर जिम्स अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि बच्चे की नस कटने से खून ज्यादा बह गया था। इसमें चिकित्सा को कोई लापरवाही नहीं है। चिकित्सकों की टीम ने बच्चे को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।