Greater Noida News: चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के एलजी गोल चक्कर के पास सोमवार दोपहर को एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने चलती हुई कार से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
Greater Noida News:
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार दोपहर को थाना सूरजपुर क्षेत्र के एलजी गोल चक्कर के पास एक चलती हुई महिंद्रा मराजो कार में अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की जानकारी होने पर कार चालक ने सड़क किनारे कार रोकी तथा कार से कूदकर अपनी जान बचाई। कर सड़क किनारे धू-धूकर कार जलने लगी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं है। उन्होंने बताया कि चलती सड़क पर कार में आग लगने से वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को कुछ देर के लिए असुविधा हुई। बाद में यातायात को सामान्य किया गया।