Greater Noida News : रेजिडेंट सुधार समिति डेल्टा-2 ने थाने में की शिकायत
Greater Noida News : रेजिडेंट सुधार समिति डेल्टा-2 के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल भाटी ने डेल्टा-2 की आरडब्ल्यूए के कालातीत अध्यक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सूरजपुर में शिकायत की है। एडवोकेट अनिल भाटी द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि अजब सिंह प्रधान द्वारा फल व सब्जी विक्रेताओं और कबाड़ियों से डेल्टा टू ग्रेटर नोएडा में जबरन उगाही की जा रही है। जिससे सेक्टर के लोगों को महंगे फल-सब्जी खरीदनी पड़ रही है तथा बिना पहचान पत्र के कबाड़ियों के प्रवेश से सुरक्षा में सेंध लग रही है।
Greater Noida News :
एडवोकेट अनिल भाटी ने बताया कि सेक्टर के अंदर पिछले दिनों एक आम सभा बैठक हुई थी। जिसमें अजब सिंह प्रधान का बहिष्कार करते हुए एक रेजिडेंट सुधार समिति डेल्टा टू का गठन हुआ था। जिसमें मुझे अध्यक्ष (एडवोकेट अनिल भाटी) चुना गया और उस कमेटी में सभी ब्लॉक से लगभग 50 लोग अपनी स्वेच्छा से जुड़े हैं।