Greater Noida News : 12 वर्षीय छात्रा को अगवा करने का प्रयास, बाइक से कूद कर किशोरी ने बचाई जान

Oct 19, 2024 - 13:16
Greater Noida News : 12 वर्षीय छात्रा को अगवा करने का प्रयास, बाइक से कूद कर किशोरी ने बचाई जान
Google image

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली 12 साल की छात्रा को एक बाइक सवार ने अगवा करने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रोजा जलालपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 अक्टूबर को करीब 12 बजे उनकी 12 वर्षीय बेटी पेपर देने के लिए गोल्डन वैली स्कूल जा रही थी। रास्ते में एक बाइक सवार मिला। उसने उसके स्कूल का नाम पूछा तथा प्रिंसिपल के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि बाइक सवार ने स्कूल छोड़ने के बहाने उनकी बेटी को बाइक पर बैठा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार स्कूल तक गया। जब छात्रा स्कूल पर उतरने के लिए बोली तो उसने उसे बाइक से नहीं उतरा। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी बीच छात्रा बाइक से कूद गई। बाइक सवार मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है। करीब 20 लोगों से पूछताछ की गई है। सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस विधि की आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।