Greater Noida News : मारपीट में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत

Nov 4, 2025 - 23:53
Greater Noida News : मारपीट में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर के पास सोमवार की रात को हुई दो पक्षों की मारपीट में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मंगलवार की रात को मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले पक्ष के दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इसी घटना में गोली लगने से घायल एक युवक का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोमवार की रात तिगरी गोल चक्कर के पास लव कुमार व सचिन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोपी सचिन ने साथियों के साथ मिलकर लव कुमार के साथ मारपीट कर उसे अत्यंत गंभीर रूप से घायल कर दिया । तभी लव कुमार का साथी गौरव बीच-बचाव करने आ गया। आरोपी सचिन ने गौरव पर गोली चला दी। जो उसके पैर में लगी। गोली लगने के बाद आरोपी सचिन और उसके दोस्त मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान लव कुमार की मौत हो गई, जबकि गौरव का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक लव कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

DCP Central Noida : डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर सचिन व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना स्थल से आरोपियों के तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है।