Greater Noida News : घर में घुसकर लूटपाट करने के मामले में वांछित डकैत गिरफ्तार

Sep 7, 2024 - 19:10
Greater Noida News : घर में घुसकर लूटपाट करने के मामले में वांछित डकैत गिरफ्तार

Greater Noida News : डकैती के मामले में वांछित एक बदमाश को थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 18 हजार रुपए नकद बरामद किया है।

Greater Noida News : 

 थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि 28 अगस्त को 7-8 बदमाशों ने कुलेसरा के सरस्वती एंक्लेव में रहने वाले विनीत के घर पर धावा बोलकर डकैती डाली थी। वहां से बदमाशों ने 10 हजार रुपए नकद, सोने चांदी के आभूषण लूट लिया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि विकास उर्फ किंगकाग पुत्र फौजदार घटना के समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने बीती रात को इसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से लूटे गए आभूषण बेचकर इकट्ठी की गई 18 हजार रुपए की रकम पुलिस ने बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल कुछ अन्य बदमाश अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।