Noida News : गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाने वाले चालकों की खैर नहीं, पुलिस ने काटे चालान
Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने अब वाले सावधान हो जाएं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह के निर्देशन में व एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में आज एसीपी-वन नोएडा प्रवीण कुमार सिंह द्वारा थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत चरखा गोलचक्कर के आस-पास भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन चैकिंग का विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहन ब्लैक फिल्म वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इस दौरान एडीसीपी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाए व संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को बैरिकेड लगाकर चेक किया जाए। वहीं चार पहिया वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वालों का चालान काटने के साथ ही वाहन पर से मौके पर ही ब्लैक फिल्म को हटाया जाए।
बता दें कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा शहर की सड़कों पर अवैध तरीके से टूटर और काली फिल्म लगे वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है। यातायात के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क हादसे में होने वाली ज्यादातर मौते हेलमेट न पहनने और कार चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने के कारण हो रही है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस सख्त है। इस जांच अभियान का मकसद केवल नियमों का पालन कराना है, इसलिए सख्ती बरती जा रही है। शहर की यातायात व्यवस्था को जहां जरूरत से अधिक संख्या में सड़क पर दौड़ रहे आटो, ई-रिक्शा बाधित कर रहे हैं, वहीं मंहगी लक्जरी कार में खुलेआम काला शीशा लगाकर लोग बेखौफ घूम रहे हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।