Dadri News : ई- रिक्शा चालक ने 10 वर्षीय बच्ची को मारी टक्कर ,मौत

Dadri News : ई-रिक्शा चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए 10 वर्षीय बच्चों को टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Police Station Dadri News : थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को मोहीदुल आलम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दादरी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 28 सितंबर की रात को उसकी 10 वर्षीय बेटी मुफीदा इतवार बाजार से सामान खरीदने के लिए गई थी। वह सामान खरीद कर नगर पालिका परिषद से होते हुए घर आ रही थी। तभी नगर पालिका परिषद के पास एक ई- रिक्शा चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। अत्यंत गंभीर हालत मे उसे उपचार के लिए दादरी के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती करावाया गया, वहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
पीड़ित के अनुसार वह अपनी बेटी को जिला अस्पताल के बजाए नवीन अस्पताल लेकर आए। वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे शारदा अस्पताल में रेफर किया गया। पीड़ित के अनुसार सोमवार की रात को उपचार के दौरान उसकी बेटी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।