Noida News : लोटस ग्रीन बिल्डर की 1.10 लाख वर्ग मीटर जमीन के आवंटन को प्राधिकरण ने किया निरस्त, 4100 करोड़ रूपया है बकाया

Sep 30, 2025 - 14:29
Noida News : लोटस ग्रीन बिल्डर की 1.10 लाख वर्ग मीटर जमीन के आवंटन को प्राधिकरण ने किया निरस्त, 4100 करोड़ रूपया है बकाया

Noida News : नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 150 स्थित स्पोर्ट्स सिटी में लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित की गई 1.10 लाख वर्ग मीटर के प्लाट को निरस्त कर दिया है। बिल्डर की ओर से जमीन के एवज में आवंटन राशि तक जमा नहीं कराई गई थी। बार-बार प्राधिकरण द्वारा नोटिस देने के बावजूद भी बिल्डर पैसे जमा नहीं करवा रहा था। बिल्डर पर 4100 करोड़ रुपया बकाया है।

Noida Authority : नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने लौट्स ग्रीन्स की 1,10,512 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि बिल्डर बकाया राशि चुकता नहीं कर रहा था। बिल्डर पर 4100 करोड़ रुपया बकाया था। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण अब जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू करेगा

 

 

उन्होंने बताया कि कि बिल्डर को सपोर्ट सिटी परियोजना में सेक्टर 150 के भूखंड संख्या एससी -02 में जमीन आवंटित की गई थी। जमीन का आवंटन 19,400 रूपए प्रति वर्ग मीटर के दर से किया गया था। उन्होंने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी बिल्डर प्राधिकरण में पैसा जमा नहीं करवा रहा था। इसकी वजह से सोमवार को उक्त आवंटन को निरस्त कर दिया गया।