Noida News : देर रात को बेसमेंट में घायल अवस्था में मिली 16 वर्षीय किशोरी, मौत

Noida News : थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 135 स्थित वाजिदपुर गांव में निर्माणाधीन एक मकान में रह रहे एक मजदूर की 16 वर्षीय बेटी रात 12 बजे के करीब बेसमेंट में घायल अवस्था में मिली। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Expressway Noida News : थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आज सुबह को जिला अस्पताल से सूचना मिली कि एक 16 वर्षीय किशोरी नीलम पुत्री लट्टू निवासी सेक्टर 135 एक निर्माणाधीन मकान की बेसमेंट में घायल अवस्था में मिली। उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम विभिन्न बातों को ध्यान में रखकर करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
वहीं मृतका के पिता लड्डू सिंह ने हमारे संवाददाता को बातचीत के दौरान बताया कि वह सोमवार की रात 9 बजे के करीब खाना खाकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर सो गए थे। रात भर 12 बजे उनकी पत्नी की नींद खुली तो उनकी 16 वर्षीय बेटी नीलम उनके साथ बिस्तर पर नहीं थी। उनकी पत्नी ने इधर-उधर ढूंढा जब वह नहीं मिली तो उन्हें जगाया। वह तथा उनके अन्य साथी मजदूर उसकी बेटी को ढूंढते हुए बेसमेंट में पहुंचे तो बेसमेंट में उनकी बेटी की रोने की आवाज आई। जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो उनकी बेटी को चोट लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस की सहायता से नीलम को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनके अनुसार वह राज मिस्त्री का काम करते हैं, तथा जिस मकान में वह रह रहे हैं, उसी में निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।