Noida News : डीएम बनकर लोगों से करता था ठगी, गिरफ्तार यूपी में पुलिस की वेबसाइट से एफआईआर लोड कर लोगों को बनाता था अपना शिकार
Noida News : पुलिस की वेबसाइट से एफआईआर अपलोड करके पीड़ितों को फोन करके कलेक्टर और पुलिस का बड़ा अधिकारी बनकर उनसे संपर्क कर, उनके मुकदमे में मदद करने के नाम पर ठगी करने वाले एक बदमाश को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि प्रदीप पुत्र मुलायम ने कल थाना सेक्टर 63 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बाला यादव नामक व्यक्ति से झगड़ा हुआ है। वह मेडिकल करवा कर घर लौट रहे थे, तभी एक व्यक्ति का फोन आया तथा उसने कहा कि मैं जिला कलेक्टर बोल रहा हूं। आरोपी ने उससे कहा कि वह अगर 3 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर देगा तो वह उसके मुकदमे में उसकी मदद करेगा। पीड़ित ने जब पैसे देने इंकार किया तो कथित कलेक्टर ने उसके साथ गाली गलौज की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 63 पुलिस ने आज वीरेंद्र यादव पुत्र पहलवान यादव निवासी जनपद टिकट गढ़ मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह यूपी पुलिस के एप से एफआईआर अपलोड करता है, तथा पीड़ितो से संपर्क कर उनकी मदद करने के बहाने उन्हें अपने झांसे में लेता है। खुद को वह आईएएस, आईपीएस अधिकारी बताकर पीड़ितों को अपने जाल में फंसता है, तथा उनसे रकम ऐठ लेता है। उन्होंने बताया कि इसने इस तरह की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।