Noida News : एमडीएम बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 4 नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Apr 18, 2024 - 09:35
Noida News :   एमडीएम बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 4 नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
Symbolic image

Noida News : थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस, स्वाट टीम तथा थाना दादरी पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत अवैध रूप से मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार नाइजीरियन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 26 किलो 670 ग्राम क्रिस्टल व एमडीएमए पाउडर बरामद हुआ है। इनके पास से भारी मात्रा में कच्चा माल वह एमडीएमए मादक पदार्थ बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चा माल उपकरण, रसायन पुलिस ने बरामद किया है। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे करीब 150 करोड रुपए है। गिरफ्तार आरोपियों से खुफिया एजेंसी और अन्य एजेंसियों के अधिकारी भी पूछताछ करने नोएडा पहुंच रहे हैं।

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक -प्रथम के प्रभारी अनुज कुमार, थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय तथा स्वाट टीम के प्रभारी यतेंद्र सिंह ने एक सूचना के आधार पर बीती रात को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पास से ओनय्कची फ्रैंक निवासी नाइजीरिया राष्ट्र, तथा इमैनुवल निवासी नाइजीरिया को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक कार में रखी हुई एमडीएमए मादक पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि ओमिक्रान-प्रथम में स्थित एक मकान में वे लोग रहते हैं, तथा वहां पर एमडीएमए और अन्य मादक पदार्थ बनाने की वे लोग फैक्ट्री चलाते हैं।

Noida News :

 उन्होंने बताया कि उनकी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त मकान में छापा मार कर वहां मौजूद इफेनयी जॅनबॉस्को तथा चिडी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से बनी हुई कुल 26 किलो 760 पर ग्राम क्रिस्टल/ एमडीएमए पाउडर, अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चा माल, उपकरण, रासायनिक माल व रसायन तथा दो कार बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी नाइजीरिया से आकर भारत में अवैध रूप से रह रहे थे, तथा ये लोग मादक पदार्थ बनाकर देश के विभिन्न भागों में और यहां के विभिन्न विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेचते थे। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत करोड़ों रुपए है।