Greater Noida News : आत्महत्या करने की धमकी देकर छात्रा से बनवाई अश्लील वीडियो
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित लॉयड कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की तथा उसने उसे अपनी बातों में फंसाकर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो मंगवा लिया। उसके बाद उसने छात्रा की वीडियो और फोटो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने होटल में बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसके कपड़े फाड़ दिए।
Greater Noida News :
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात को एक छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह लॉयड कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही है। छात्रा के अनुसार 1 साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मोहम्मद अमानुल्लाह फारुकी निवासी जनपद अलीगढ़ से दोस्ती हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसे अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर विश्वास में ले लिया, तथा उसकी न्यूड फोटो और वीडियो मांगने लगा। जब उसने मना किया तो वह आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। उसकी बात पर विश्वास करके पीड़िता ने अपनी फोटो और वीडियो उसे भेज दी। पीड़िता के अनुसार जब उसने अपनी न्यूड फोटो और वीडियो उसको भेजी उसके बाद से वह उसे ब्लैकमेल करने लगा, और उसने उसे मिलने के लिए एक होटल में बुलाया।
छात्रा का आरोप है कि होटल में बुलाकर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने छात्रा को उसकी न्यूड फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दिल्ली के एक होटल में बुलाया। वहां पर भी उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया तो उसने उसके कपड़े फाड़ दिए। उसने पूरी रात छात्रा को अपने पास रखा था। उसके साथ गंदी हरकत करता रहा। उन्होंने बताया की पीड़िता के अनुसार 13 मार्च को आरोपी उसके हॉस्टल के बाहर आया तथा उसने उसे कहा कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने मना किया तो उसने उसे थप्पड़ मारा तथा कहा कि देख मैं तेरी क्या हालत करता हूं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने छात्रा की मां, परिजनों और अन्य परिचितो को मोबाइल फोन पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर उसे वायरल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने इस बात की शिकायत आरोपी के पिता सैफुल्लाह फारूकी , भाई से की तो उन्होंने उसे धमकी दी। आरोपी के भाई ने उसे व्हाट्सएप पर गंदे गंदे मैसेज लिखा। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।