Greater Noida News : ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र के रोजा जलालपुर फाटक के पास रविवार को एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में के रोजा जलालपुर फाटक के पास रविवार को एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गये। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाना का प्रयास कर रही है कि उक्त व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या किया है या वह हादसे का शिकार हुआ है।